![]() |
बच्चों को गर्म स्वेटर, जूते–मोजे, केला-टॉफी संग मिला स्नेह का उपहार |
नर्मदापुरम 19/11/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,
पिपरिया नगर में बुधवार का दिन मानो बच्चों की खुशी के नाम लिख गया। मंगलवार धर्मशाला परिसर में एकता स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित विशाल सेवा कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के 1500 विद्यार्थियों को निशुल्क गर्म स्वेटर, जूते और मोजे वितरित किए गए। ठंड में राहत देने वाली यह पहल सुबह 10 बजे शुरू होकर करीब चार घंटे तक चलती रही, जिसमें बच्चों को केले और टॉफियां भी खिलाई गईं।
कार्यक्रम की सबसे सुंदर तस्वीर वह रही जब क्लब के सदस्यों और नगरवासियों ने स्वयं बच्चों को उनकी पसंद और फिटिंग के अनुसार स्वेटर व जूते पहनाए। मासूम बच्चों की मुस्कान ने पूरे आयोजन को भावनात्मक और यादगार बना दिया।
क्लब के अध्यक्ष बलराम वैश ने बताया कि एकता स्पोर्ट्स क्लब पिछले 10 वर्षों से लगातार जरूरतमंद बच्चों के लिए यह सेवाभावी अभियान चला रहा है। क्लब के सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि इस बार कक्षा पहली से आठवीं तक के 1500 विद्यार्थियों को सामग्री वितरित की गई।
सेवा कार्य में नगर की विभिन्न संस्थाओं और समाजसेवियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। पूर्व नपाध्यक्ष सरिता बैंस, स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन, हिंदू उत्सव समिति, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, अमृत सेवा समिति के सदस्य, युवा खिलाड़ी, व्यापारी तथा समाजसेवी—सबने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। लगभग 200 स्वयंसेवक पूरे उत्साह के साथ वितरण में जुटे रहे।
कार्यक्रम ने यह संदेश भी दिया कि जब समाज एकजुट होकर आगे आता है, तो हर बच्चे तक गर्माहट और मुस्कान पहुँचती है। पिपरिया में इस सेवा भावना की मिसाल लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
कार्यक्रम की सबसे सुंदर तस्वीर वह रही जब क्लब के सदस्यों और नगरवासियों ने स्वयं बच्चों को उनकी पसंद और फिटिंग के अनुसार स्वेटर व जूते पहनाए। मासूम बच्चों की मुस्कान ने पूरे आयोजन को भावनात्मक और यादगार बना दिया।
क्लब के अध्यक्ष बलराम वैश ने बताया कि एकता स्पोर्ट्स क्लब पिछले 10 वर्षों से लगातार जरूरतमंद बच्चों के लिए यह सेवाभावी अभियान चला रहा है। क्लब के सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि इस बार कक्षा पहली से आठवीं तक के 1500 विद्यार्थियों को सामग्री वितरित की गई।
सेवा कार्य में नगर की विभिन्न संस्थाओं और समाजसेवियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। पूर्व नपाध्यक्ष सरिता बैंस, स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन, हिंदू उत्सव समिति, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, अमृत सेवा समिति के सदस्य, युवा खिलाड़ी, व्यापारी तथा समाजसेवी—सबने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। लगभग 200 स्वयंसेवक पूरे उत्साह के साथ वितरण में जुटे रहे।
कार्यक्रम ने यह संदेश भी दिया कि जब समाज एकजुट होकर आगे आता है, तो हर बच्चे तक गर्माहट और मुस्कान पहुँचती है। पिपरिया में इस सेवा भावना की मिसाल लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
