पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ
नर्मदापुरम 02/11/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पचमढ़ी,राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से आज पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया गया।
भोपाल से सिर्फ 45 मिनट में पहुंच जाएंगे पचमढ़ी, इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज शुरु करनेवाला पहला राज्य बना एमपी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर शुरू की गई यह अनोखी सेवा प्रदेश में पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।
इस सेवा के तहत प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। 20 नवंबर से यह सेवा नियमित रूप से सप्ताह में 5 दिन संचालित होगी।
प्रारंभिक चरण में निम्नलिखित रूटों पर हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध रहेगी —
✈️ इंदौर – उज्जैन – ओंकारेश्वर
✈️ भोपाल – मढ़ई – पचमढ़ी
✈️ जबलपुर – बांधवगढ़ – कान्हा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "यह सेवा मध्यप्रदेश के पर्यटन को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम है। अब पर्यटक प्रदेश के धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों का नजारा हवा से कर सकेंगे।"
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने प्रदेश को “पर्यटन के क्षेत्र में नई उड़ान भरने” की शुभकामनाएं दीं।




