जिला सिवनी 20/11/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा ) जिला सिवनी, अवैध शराब बिक्री और बढ़ती नशाखोरी से परेशान ग्राम चमारीखुर्द की महिलाएं मंगलवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचीं। जनसुनवाई में महिलाओं ने कलेक्टर शीतला पटले से गांव को नशामुक्त कराने और शराब बनाने–बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित महिलाओं इंदिरा भलावी, रमा बाई, शिवकली, गीता भलावी, सुखलिया, दूर्गति, सावित्री बाई कुशवाहा, उमा देवी, रामकुमारी, प्रेमवती, वेसखिया यादव, रोज कुशवाहा सहित कई ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध रूप से शराब बनाई और बेची जा रही है। इसके खिलाफ वे पहले भी आवेदन दे चुकी हैं तथा जन आंदोलन भी किया गया था, फिर भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
महिलाओं ने बताया कि अवैध शराब के कारण गांव का माहौल खराब हो गया है। युवा और कम उम्र के बच्चे भी नशे की लत में फंस रहे हैं। वहीं शराब पीने के आदी पुरुष घरों में कलह, गाली-गलौज और मारपीट कर परिवारों का जीवन दूभर कर रहे हैं।
ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि शराबियों के व्यवहार से रोज विवाद और झगड़े की स्थिति पैदा हो जाती है, जिसकी वजह से कई परिवारों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ रहे हैं।
महिलाओं ने कलेक्टर से मांग की है कि—
गांव में बन रही अवैध शराब को तुरंत बंद कराया जाए
शराब बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई हो
गांव को नशामुक्त घोषित कर शांतिपूर्ण वातावरण बहाल किया जाए
महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगी।
