Type Here to Get Search Results !

सिवनी शासकीय कन्या महाविद्यालय में ‘महिला उद्यमिता दिवस’ मनाया गया, छात्राओं को मिला आत्मनिर्भरता का संदेश

 


जिला सिवनी 20/11/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा जिला सिवनी शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी में बुधवार, 19 नवंबर 2025 को प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश सरवैया के संरक्षण में कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा “महिला उद्यमिता दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को उद्यमिता, आत्मनिर्भरता और कौशल विकास के लिए प्रेरित किया गया।


मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित कटरे इंटरप्राइजेस सिवनी की सफल महिला उद्यमी श्रीमती संगीता कटरे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योगों में महिलाओं की बढ़ती भूमिका न केवल आर्थिक प्रगति में अहम योगदान दे रही है, बल्कि समाज में नए परिवर्तन का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है। उन्होंने कहा कि एक महिला जब उद्यम स्थापित करती है, तो वह अपनी ही नहीं बल्कि अन्य महिलाओं की भी प्रेरणा बनती है। उन्होंने छात्राओं से अपने संघर्ष, अनुभव और सफलता की कहानी साझा कर उन्हें आगे बढ़ने का संदेश दिया।

कैरियर प्रभारी प्रो. लक्ष्मी मेश्राम ने बताया कि यह दिवस वैश्विक अर्थव्यवस्था में महिला उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार और विभिन्न संस्थाओं द्वारा महिला उद्यमियों के लिए कई योजनाएं, तकनीकी मार्गदर्शन और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उनका मार्ग और सुगम हुआ है। हालांकि, महिलाओं को अभी भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए छात्राओं को शिक्षा के साथ अपने कौशल और व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम में डॉ. अनीता भट्ट, डॉ. सीमा रायकावर तथा प्रोफेसर आयशा सिद्दीका का विशेष सहयोग रहा, जिनके प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
ZImage

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.