![]() |
अधूरा निर्माण कार्य बना दुर्घटना का अड्डा, कार फिसलकर गिरी |
जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का परिणाम: परिवार सहित कार हादसे का शिकार
नर्मदापुरम 14/11/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, सांडिया रोड स्थित नगर पालिका सुलभ शौचालय के सामने शुक्रवार देर शाम एक कार अधूरे सड़क निर्माण कार्य में जा गिरी। कार में सवार पूरा परिवार पचमढ़ी जा रहा था। स्थानीय लोगों की त्वरित मदद से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार सिलारी चौराहा से लेकर मंगलवारा चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य पिछले तीन वर्षों से अधूरा पड़ा है। निर्माण स्थल पर न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही किसी प्रकार के संकेत चिन्ह मौजूद हैं। इसी कारण इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएँ घटित हो रही हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि निर्माणाधीन कंपनी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की लगातार अनदेखी की जा रही है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस समस्या पर ध्यान न दिए जाने से लोगों में नाराज़गी है। नागरिकों का कहना है कि “भला हो पिपरिया के जनमानस का, जो समय रहते हर दुर्घटना में मदद के लिए पहुँच जाता है, वरना हालात और भी गंभीर हो सकते थे।”
नगरवासियों ने संबंधित विभाग से अधूरा निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने तथा उचित संकेतक और सुरक्षा उपाय लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।


