![]() |
कोतवाली पुलिस ने इंग्लिश मिशन स्कूल में दिया सुरक्षा व साइबर जागरूकता का संदेश |
जिला सिवनी 18/11/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा ) सिवनी कचहरी चौक स्थित इंग्लिश मिशन स्कूल में आज “ऑपरेशन मुस्कान अभियान” के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने विद्यार्थियों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देकर जागरूक किया। कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि वे किसी भी अंजान व्यक्ति के प्रलोभन में न आएँ और अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करें।
पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचने के सरल एवं प्रभावी उपाय समझाए तथा बताया कि ऑनलाइन दुनिया में सजग रहना क्यों आवश्यक है। बच्चों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।
कार्यक्रम में TI कोतवाली सतीश तिवारी, ASI जयदीप सेंगर, HC वानखेड़े, आरक्षक ममता गजभिए तथा आरक्षक इरफ़ान मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधन ने भी अभियान की सराहना करते हुए ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों को बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
लगभग 300 छात्रों की उपस्थिति वाले इस कार्यक्रम ने बच्चों में सुरक्षा, सतर्कता और अनुशासन के प्रति सकारात्मक जागरूकता का संचार किया।
