![]() |
| मेहंदीखेड़ा व मटकुली छात्रावास में अमृत सेवा समिति की ‘नेकी की दीवार’, 100 से अधिक जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटे |
नर्मदापुरम 24/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, सतपुड़ा अंचल के आदिवासी ग्राम मेहंदीखेड़ा और जनजाति छात्रावास मटकुली में अमृत सेवा समिति ने रविवार को ‘नेकी की दीवार’ का आयोजन कर सेवा का संदेश दिया। समिति के सदस्यों ने भीषण ठंड के बीच ग्रामीणजनों और विद्यार्थियों को गर्म कपड़े वितरित किए। आयोजन में 100 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल, स्वेटर, जैकेट व अन्य वस्त्र दिए गए।
समिति के अवतार सिंह बागड़ी, कमलेश साहू और अनुराग मालपानी ने बताया कि मेहंदीखेड़ा सतपुड़ा के जंगल क्षेत्र में स्थित है, जहां मुख्य रूप से आदिवासी परिवार निवास करते हैं। समिति के 20 से अधिक सदस्य 5 वाहनों से गांव पहुंचे। यहां वृद्धजनों को कंबल व गर्म कपड़े, महिलाओं को साड़ियां और छोटे बच्चों को स्वेटर-जैकेट वितरित किए गए।
राजा भभूत सिंह जनजाति छात्रावास मटकुली के विद्यार्थियों को भी स्वेटर,जैकेट और कंबल प्रदान किए गए।नेकी की दीवार’ में अमृत सेवा समिति के साथ पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केसर सिंह चौधरी,सुखदेव सिंह कालोटी,
निरंजन वैष्णव, बलराम पाटर,मुकेश दुबे, सुजीत पटवा,छगन कुशवाहा,राजकुमार राजू , रुचिका मालपानी, श्रीमती सरिता जैन, आयूषी जैन सहित अन्य सदस्य भी शामिल रहे। सदस्यों ने असहाय बुजुर्गों के घर-घर जाकर कंबल वितरित किए।मेहंदीखेड़ा प्राथमिक शाला के प्रभारी सी.एल.ए. और राजा भभूत सिंह छात्रावास के प्राचार्य रामप्रसाद काजले ने आयोजन के लिए अमृत सेवा समिति के सदस्यों का आभार जताया। समिति ने बताया कि वह हर वर्ष पिपरिया तहसील के वनांचल ग्रामों में रहने वाले आदिवासी ग्रामीणों और स्कूली विद्यार्थियों को ठंड से बचाने के लिए कंबल, स्वेटर, जैकेट, मोजे और महिलाओं के लिए साड़ियां वितरित करती है। यह सामग्री पिपरिया नगर के सेवाभावी नागरिकों के सहयोग से एकत्र होती है।
अमृत सेवक सुजीत पटवा और कैलाश बाथरे ने बताया कि इस अवसर पर विजय ज्वेलर्स के अंशुल जैन ने अपने जन्मदिन पर स्वेटर व कंबल सेवा में दिए। वहीं, समाजसेवी प्रशांत राय ने भी स्वेटर और कंबल प्रदान कर सहयोग किया। समिति ने नगरवासियों से आगे भी सेवा में सहभागी बनने की अपील की।


