भोपाल 26/12/2025 (दयाराम कुशवाहा )भोपाल धार्मिक एवं आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 27 दिसंबर (शनिवार) को दोपहर 3 बजे से एक भव्य सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन चौकसे हाइट्स, त्रिलंगा, बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने, महेश किराना के बाजू में स्थित म्यूजिक क्लास, फर्स्ट फ्लोर पर संपन्न होगा।
आयोजन में सुंदरकांड पाठ से जुड़ी सभी बहनों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम हेतु ड्रेस कोड लाल अथवा ऑरेंज निर्धारित किया गया है, जिससे आयोजन में एकरूपता एवं भक्ति भाव बना रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा भगवान श्रीराम को साक्षी मानकर सामूहिक शपथ ली जाएगी। शपथ के अंतर्गत नियमित रूप से सुंदरकांड पाठ करने एवं करवाने, श्रद्धा, एकाग्रता एवं भक्ति के साथ पाठ संपन्न करने, आध्यात्मिक रूप से स्वयं व समूह को सशक्त बनाने तथा अपने संकल्प से कभी विचलित न होने का संकल्प लिया जाएगा। अंत में सभी श्रद्धालु अपनी प्रतिज्ञा भगवान श्रीराम के श्रीचरणों में समर्पित करेंगे एवं शक्ति, सद्बुद्धि व अटूट विश्वास की प्रार्थना करेंगे।
आयोजकों ने क्षेत्र की सभी श्रद्धालु बहनों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
आयोजक श्रीमती सुशीला चौकसे, श्रीमती नीतू उपाध्याय, कामिनी विश्वकर्मा, गीता यादव, पिंकी मालवी, शशि सोनी एवं अन्य 30सत्संगी बहने।
जय श्रीराम, जय हनुमान।
