चरित्र संदेह में की गई हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
नर्मदापुरम 25/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया चरित्र संदेह के चलते हुए एक अंधे कत्ल का थाना पिपरिया पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब के नशे में युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था। तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाई।
पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर 2025 को फरियादी मधु कुमार मेहरा, निवासी कन्हवार द्वारा अपने 32 वर्षीय भाई राधेश्याम मेहरा के गुम होने की रिपोर्ट थाना पिपरिया में दर्ज कराई गई थी। इस पर गुम इंसान क्रमांक 81/2025 कायम कर जांच शुरू की गई। 21 दिसंबर को फरियादी के भाई सुरेश मेहरा ने पुलिस को बताया कि राधेश्याम की मोटरसाइकिल गांव का समनान बाल्मीकि लेकर बरेली की ओर गया था।
इसी दौरान 23 दिसंबर 2025 को रेलवे ब्रिज के नीचे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। थाना पिपरिया पुलिस ने मर्ग क्रमांक 75/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच शुरू की। शव की पहचान गुमशुदा राधेश्याम मेहरा के रूप में हुई, जिसके गले पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए थे। शव को हत्या के बाद छिपाने के उद्देश्य से नाले में फेंका गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साईं कृष्ण एस थोटा (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (रा.पु.से.) के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही समनान बाल्मीकि को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसे मृतक राधेश्याम मेहरा पर उसकी पत्नी से अवैध संबंध होने का शक था। इसी कारण 18 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे आरोपी राधेश्याम को शराब पिलाने के बहाने कुंजविहार मोहल्ला स्थित किराए के मकान में ले गया, जहां दोनों ने शराब पी। नशे की हालत में आरोपी ने लकड़ी काटने की छेनी से मृतक के गले पर तीन वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी ने एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को धमकाया। इसके बाद शव को घसीटते हुए बाहर ले गया और ससुराल चला गया। रात करीब 12 बजे वापस आकर शव को हाथ ठेले में रखकर रेलवे पुल के पास नाले में फेंक दिया। साक्ष्य मिटाने के लिए घटना स्थल को पानी से धोया, मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल को भी अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छेनी, मृतक की मोटरसाइकिल, हाथ ठेला और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आरोपी का नाम:
समनान बाल्मीकि, पिता सुरज बाल्मीकि, उम्र 23 वर्ष
निवासी – ग्राम अंडोला, जिला रायसेन
हाल निवासी – कुंजविहार मोहल्ला, पिपरिया
इस पूरे खुलासे में थाना पिपरिया पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
