25 दिसंबर 2025 (दयाराम कुशवाहा) नर्मदापुरम लायंस क्लब नर्मदापुरम द्वारा आज 25 दिसंबर 2025 को आर.सी./जेड.सी. की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर एक सराहनीय सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला, कमिश्नर कॉलोनी, नर्मदापुरम में अध्ययनरत 30 जरूरतमंद बच्चों को गरम स्वेटर वितरित किए गए।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम रीजन चेयरपर्सन श्री शिरीष अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन एमजेएफ एवं कार्यक्रम आयोजक लायन इंजीनियर सुभाष बरेले के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती लायन रत्ना बरेले एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री रूपसिंह सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्व रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डॉ. अतुल सेठा, सीईओ एमजेएफ लायन डी.एस. दांगी, पेरीफेरी जीएमटी कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन के.एस. राजपूत, कोषाध्यक्ष लायन चंद्रशेखर शर्मा, क्लब उपाध्यक्ष लायन हरि सिंह चौहान, लायन मुकेश यादव, लायन देवेंद्र वर्मा, योगाचार्य लायन राकेश चौहान, लायन रामकुमार चौधरी, लायन ललित सोनी, लायन कामेश जायसवाल सहित अनेक लायंस सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री रूपसिंह सोलंकी ने लायंस क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए इस सेवा कार्य को बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।