Type Here to Get Search Results !

पंडित कृष्णानंद शुक्ला जी महाराज पिपरिया में आयोजित नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में अपने ओजस्वी प्रवचनों से श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और संस्कारों से जोड़ेंगे।

दि0 25/12/2025 (योगेश मुरलीबार) नर्मदापुरम पिपरिया में  प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से प्रसिद्ध कथावाचक पंडित कृष्णानंद शुक्ला जी महाराज नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में अपने ओजस्वी प्रवचनों से श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और संस्कारों से जोड़ेंगे। भव्य श्री राम कथा, श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के दौरान धनुष यज्ञ, राम-सीता विवाह, शिव विवाह, सीता स्वयंवर, वन गमन, लंकादहन जैसे कई प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा।यह धार्मिक आयोजन 19 दिसंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा।कार्यक्रम स्थान पचमढ़ी रोड पंप वाले दादाजी एलआईसी के सामने पिपरिया नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.