भोपाल 15/12/2025 (दयाराम कुशवाहा )भोपाल विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल, वीर सावरकर जिला अंतर्गत भगतसिंह प्रखंड में गीता जयंती के अवसर पर शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी एवं शौर्य यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करोंद स्थित रतन कॉलोनी ग्राउंड में गोष्ठी के साथ हुआ। इसके पश्चात शौर्य यात्रा प्रारम्भ हुई, जो विभिन्न मार्गों से भ्रमण करती हुई करोंद चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर पहुँची। वहाँ ध्वज अर्पण के उपरांत यात्रा पुनः भ्रमण करते हुए रतन कॉलोनी ग्राउंड पहुँची, जहाँ यात्रा का विधिवत समापन किया गया।
गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिन्दू परिषद भोपाल विभाग के सह मंत्री आदरणीय हरिओम शर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अपने ओजस्वी उद्बोधन में उन्होंने शौर्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस हिन्दू समाज के पराक्रम, बलिदान और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने लाखों कारसेवकों द्वारा बाबरी ढांचे के ध्वंस, इस आंदोलन में शहीद हुए कारसेवकों के बलिदान तथा छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर परंपरा को स्मरण कराते हुए कहा कि जब-जब हिन्दू समाज पर संकट आया है, तब-तब उसने शौर्य का परिचय दिया है।
उन्होंने हिन्दू समाज से प्रतिदिन मंदिर जाने, प्रत्येक सप्ताह मंदिरों में सत्संग प्रारंभ करने का आह्वान भी किया।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से विहिप वीर सावरकर जिला मंत्री श्री नितिन साहू जी, जिला सह मंत्री श्री विजेंद्र सिंह परिहार जी, बजरंग दल वीर सावरकर जिला संयोजक श्री अभिषेक शर्मा जी, जिला विद्यार्थी प्रमुख श्री यश धाकड़ जी, जिला गौ सेवा प्रमुख श्री मस्तराम जी, प्रखंड मंत्री श्री हेमंत शर्मा जी, सह मंत्री श्री सतीश विश्वकर्मा जी, प्रखंड संयोजक श्री मनीष लोधी जी, प्रखंड मातृशक्ति संयोजिका दीदी पदमा दुबे जी सहित समस्त प्रखंड, खंड एवं इकाई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
