प्रधानमंत्री फसल बीमा पाठशाला का आयोजन ग्राम - डाबका
भोपाल 15/12/2025 (दयाराम कुशवाहा )भोपाल आज ग्राम पंचायत डाबका में एसबीआई जनरल एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी तहसील प्रतिनिधि राहुल सराठे के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें डाबका कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री सभ्यता महोविया सचिव शिवराम धुर्वे सहित भारी संख्या में किसान बंधु मौजूद रहे राहुल सराठे किसानों को जानकारी देते हुए बताते हैं कि प्रतिकुल मौसम से होने वाली हानि की भरपाई का एक माध्यम है फसल बीमा योजना जो किसान ऋणी है वो अपना बीमा बैंक से करा सकते हैं जो किसान बंधु अऋणी है वह अपनी फसल का बीमा सीएससी सेंटर से करा सकते हैं
जिसमें गेहूँ फसल के लिए 675 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम
चना फसल के लिए 594 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम किसान देय होगा
