भोपाल 15/12/2025 (दयाराम कुशवाहा )भोपाल शिवपुरी–पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश कुशवाहा को धमकी देने के मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। मामले के मुख्य आरोपी प्रभात रावत के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी एडिशनल एसपी संजीव मुले ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की गतिविधियों को गंभीर मानते हुए उसकी चल-अचल संपत्तियों की भी विस्तृत जांच की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध जिला स्तर से लेकर संभाग स्तर तक रिपोर्ट तैयार कर भेजी जा रही है। प्रशासन का मानना है कि जनप्रतिनिधि को दी गई धमकी न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि सामाजिक शांति को भी प्रभावित कर सकती है। ऐसे में कठोर और उदाहरणात्मक कार्रवाई आवश्यक है।
इधर, इस घटना को लेकर कुशवाह समाज में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है। प्रांतीय कुशवाहा समाज मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मानसिंह कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदेश के 22 जिलों में ज्ञापन सौंपे गए। ज्ञापनों के माध्यम से समाज ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई, एनएसए लगाए जाने तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की है।
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि को धमकी देना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कदम उठाना जरूरी है, ताकि कानून का भय बना रहे और समाज में शांति कायम रहे। प्रशासन से निष्पक्ष, त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की अपेक्षा जताई गई है।
