भोपाल। दिनांक 10/01/2026 (दयाराम कुशवाहा ) भोपाल : अरवलिया कांजी हाउस में गौमाता मृत पायी गयी लगभग 7-8 ईंटखेड़ी थाना छेत्र में अरवलिया स्थित नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला में निगम कर्मचारियों की लापरवाही से गौमाता की मौत का मामला आया सामने, जैसे ही सूचना कार्यकर्ताओ को मिली तुरंत उन्होंने सूचना ज़िला ज़िला पदाधिकारियों को दी, तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए विहिप बजरंगदल के समस्त जिला पदाधिकारी एवं प्रखंडो के पदाधिकारी मौक़े पर पहुँचे, जहाँ मौक़े पर पहुंचकर देखा कि मेन गेट पर ताला डला है, तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी, पुलिस की निगरानी में व नगर निगम के कुछ कर्मियों को बुलवाकर जब अंदर जाकर देखा तो 6गौबंश मृत पाए गए, 04गंभीर बीमार स्थिति में पाए गए, ओर तो ओर गौशाला प्रबंधक द्वारा गौशाला के अंदर ही एक बड़ा गड्डा खोदा गया था ताकि मृत गोबंश को चोरी छिपे दफनाया जा सके, मामला अधिक संवेदनशील होने पर बजरंगदल कार्यकर्ताओ में रोष व्याप्त हुआ उन्होंने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन भी किया व सदवुद्धि के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी किया,तब जाकर निगम के ए. डी. सी. देर रात मौक़े पर पहुँचे ओर दोषि प्रबंधक अधिकारी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर निष्कासित करने की मांग पूरी की गयी ओर शासकीय जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया, इसके पश्चात एसीपी महोदय द्वारा मामले में मृत गौबंश का पोस्टमार्टम करवाकर एफ. आई. आर. कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात का आस्वाशन कार्यकर्ताओ को दिया, व थाना प्रभारी के नाम एक लिखित
आवेदन देकर मृत गौबंश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से प्रान्त सह गौशाला सम्पर्क प्रमुख श्री विनोद जोहरे जी, विहिप वीर सावरकर ज़िला मंत्री श्री नितिन साहू जी, ज़िला सह मंत्री श्री राजेंद्र नामदेव जी, सह मंत्री श्री रवि कुशवाह जी, बजरंगदल ज़िला संयोजक श्री अभिषेक शर्मा जी, सह संयोजक श्री राकेश रायकवार जी, ज़िला अर्चक पुरोहित गौरव मिश्रा जी, ज़िला सत्संग प्रमुख अभिषेक कुशवाह जी, ज़िला प्रचार प्रसार प्रमुख कैलाश कुशवाह जी, जगदीशपुर प्रखंड एवं भगतसिंह प्रखंड,दीनदयाल प्रखंड के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।