Type Here to Get Search Results !

राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल में भिड़ेंगी आरसीसी बनखेड़ी और नर्मदापुरम्

राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

फाइनल में भिड़ेंगी आरसीसी बनखेड़ी और नर्मदापुरम् 

फाइनल मुकाबला सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा।

नर्मदापुरम् 10/1/2026  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,शासकीय सांदीपनि आरएनए स्कूल खेल मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। प्रतियोगिता के छठवें दिन खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में आरसीसी बनखेड़ी ने यूथ क्रिकेट अकादमी पिपरिया को 8 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल मुकाबला आरसीसी बनखेड़ी और नर्मदापुरम के बीच खेला जाएगा।



सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एसएल रघुवंशी एवं बीआरसीसी पिपरिया श्री प्रदीप कुमार शर्मा रहे। क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस के साथ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर यूथ क्रिकेट अकादमी पिपरिया ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीसी बनखेड़ी ने तेज शुरुआत की। अमनप्रीत ने 42 रन और तेजस ने 28 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। टीम निर्धारित 20 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हुई। पिपरिया की ओर से माइकल और जसमीत ने 3-3 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ क्रिकेट अकादमी पिपरिया ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 148 रन बनाए। टीम के आदर्श ने अर्धशतक जमाया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। अंततः आरसीसी बनखेड़ी ने 8 रन से मुकाबला जीत लिया।

तेजस को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन (28 रन व 3 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह पुरस्कार एसडीओपी पिपरिया मोहित यादव एवं क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस ने प्रदान किया।

मैच के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता बैस, राजीव जायसवाल, अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष शरद द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ खिलाड़ी और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के विजेता को 1 लाख रुपए नकद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता को 50 हजार रुपए नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच को हेलमेट एवं ट्रॉफी, साथ ही मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट कीपर और बेस्ट बैटर को नगद राशि व ट्रॉफी दी जाएगी। पिपरिया नगर के वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा।

समापन समारोह सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक ठाकुरदास नागवंशी और कांग्रेस नेता हरीश बेमन के आतिथ्य में आयोजित होगा। इससे पहले सुबह एकता स्पोर्ट्स क्लब और पत्रकार टीम के बीच खेले गए मैत्री मैच में पत्रकार टीम ने जीत दर्ज की।

फाइनल मुकाबला सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.