2 घंटे में कार्रवाई: हाईवे पर कारों में तोड़फोड़ व ट्रक ड्राइवर से मारपीट करने वाले 6 आरोपी हिरासत में
नर्मदापुरम् 12/1/2026 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम्
पिपरिया,बनखेड़ी–पिपरिया हाईवे पर ट्रक से टक्कर के विवाद को लेकर कार सवारों से मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपियों को पिपरिया (मंगलवारा) थाना पुलिस ने घटना के महज दो घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने न केवल शिकायतकर्ता की कार, बल्कि एक राहगीर की कार के शीशे और साइड मिरर भी तोड़ दिए थे।
घटना का विवरण
थाना पिपरिया में दर्ज शिकायत के अनुसार, 11 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे शिवम कहार निवासी पंचमढ़ी रोड पिपरिया अपनी कार से रामपुर की ओर से पिपरिया आ रहे थे। खिड़िया मोड़ पर सफेद रंग की बोलेरो (क्रमांक MP 49 T 0796) में सवार 6 लोगों ने ट्रक से टक्कर की बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने शिवम की कार (MP 20 CE 7991) और एक अन्य राहगीर की कार (MP 04 CU 1406) के सामने के कांच और साइड मिरर तोड़ दिए। मामले में मारपीट व तोड़फोड़ की धाराओं में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
नाकाबंदी कर पकड़ी बोलेरो, रेलवे स्टेशन के पास दबोचे 3 आरोपी
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्ण एसथोटा (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन (रा.पु.से.) एवं एसडीओपी पिपरिया श्री मोहित कुमार यादव (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
घटनास्थल निरीक्षण और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद बोलेरो की तलाश शुरू की गई। शोभापुर रोड पर नर्मदापुरम की ओर जाते हुए बोलेरो को नाकाबंदी कर रोका गया, जिसमें 3 आरोपी मिले। शेष 3 के रेलवे स्टेशन की ओर भागने की सूचना पर दूसरी टीम रवाना की गई, जिसने पिपरिया रेलवे स्टेशन के आउटर से उन्हें भी पकड़ लिया।
हिरासत में लिए गए आरोपी
1.अनुराग सिंह (21), निवासी सेमरी हरचंद्र
2.देवेंद्र सिंह जाट (45), निवासी हथवास पिपरिया, स्थायी पता अमृतसर (पंजाब)
3.धर्मेंद्र सिंह (46), निवासी हथवास पिपरिया, स्थायी पता अमृतसर (पंजाब)
4.कुलदीप (38), निवासी हथवास पिपरिया, स्थायी पता अमृतसर (पंजाब)
5.अमर (39), निवासी सेमरी हरचंद्र
6.अज्जू मालवीय (28), निवासी जमुनिया सेमरी
टीम की भूमिका
कार्रवाई में निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी (थाना प्रभारी पिपरिया), उपनिरीक्षक राजेंद्र कुशवाहा, उपनिरीक्षक भागचंद्र धुर्वे, प्रधान आरक्षक अरुण जुदेव, प्रधान आरक्षक प्रकाश खेमरिया, आरक्षक दीपक लोधी, राधेश्याम, पवन मेहरा एवं ललित हरणे शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



