आख़िरी गेंद पर छक्का, आरसीसी बनखेड़ी चैंपियन
रोमांचक फाइनल में नर्मदापुरम को 2 विकेट से हराया, सतपुड़ा ट्रॉफी का समापन
नर्मदापुरम् 12/1/2026 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आख़िरी गेंद तक सांसें थामे रखने वाला रहा। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर अजय मिश्रा ने सिक्स जड़कर आरसीसी बनखेड़ी को चैंपियन बना दिया। रोमांचक फाइनल में आरसीसी बनखेड़ी ने नर्मदापुरम को 2 विकेट से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ₹1 लाख की पुरस्कार राशि मिली, जबकि उपविजेता नर्मदापुरम को ₹50 हजार से संतोष करना पड़ा।
शासकीय सांदीपनि आरएनए स्कूल खेल मैदान पर दोपहर 1 बजे टॉस जीतकर नर्मदापुरम ने पहले बल्लेबाजी चुनी। आक्रामक शुरुआत के बावजूद आरसीसी बनखेड़ी के सधे हुए आक्रमण के आगे नर्मदापुरम की पारी लड़खड़ाती रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम 17.3 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। पार्थ ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। आरसीसी की ओर से इरफान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीसी बनखेड़ी की शुरुआत भी खराब रही। दूसरे ओवर में दो विकेट गिरने के बाद विकेटों का पतन जारी रहा। नर्मदापुरम की कसी गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग ने मुकाबले को आख़िरी ओवर तक खींच दिया। अंतिम 6 गेंदों में 13 रन चाहिए थे। आख़िरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी, तभी अजय मिश्रा ने लंबा छक्का जड़कर स्टेडियम को तालियों से गूंजा दिया। अजय ने 33 रन की निर्णायक पारी खेली। नर्मदापुरम की ओर से जैन ने 4 और अनुराग ने 3 विकेट लिए।
फाइनल जीत के साथ ही आरसीसी बनखेड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में अपने जुझारू प्रदर्शन की मुहर लगाई, वहीं नर्मदापुरम की टीम ने भी शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीता।









