नर्मदापुरम् 13/1/206(छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् डोलरिया, शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश शासन, सतपुड़ा भवन भोपाल के आदेश दिनांक 9 जनवरी 2026 के परिपालन में महाविद्यालय परिसर में ‘रन फॉर स्वदेशी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लोगकार्यक्रम की शुरुआत सास की हायर सेकेंडरी स्कूल डोलरिया में सामूहिक सूर्य नमस्कार से हुई, जिसमें महाविद्यालय परिवार, विद्यार्थी एवं ग्रामवासियों ने सहभागिता की। सूर्य नमस्कार के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश वर्मा ने राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को ‘रन फॉर स्वदेशी’ कार्यक्रम की जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ. मोहन सिंह हिंडोलिया ने स्वदेशी अभियान पर विचार रखते हुए विद्यार्थियों को दौड़ एवं राष्ट्रनिर्माण के मिशन के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।
औकार्यक्रम में इटारसी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. शशांक प्रताप चौहान, डोलरिया ग्रामवासी सत्यनारायण परिहार, जिला सेवा भारती संयोजक आशीष भदौरिया की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शैलेंद्र कुमार मालविया ने बताया कि ‘रन फॉर स्वदेशी’ के पश्चात राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं द्वारा रक्तदान भी किया गया।
कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ. विनोद राय, स्वामी विवेकानंद पोस्ट प्रभारी श्रीमती प्रेमलता पाटिल, डॉ. वंदना नामदेव, डॉ. पंकज साहू, अनिल रजक, राकेश राजपूत, शुभांशु गौर, साधना सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे और सभी ने उत्साहपूर्वक दौड़ में भाग लिया।






