Type Here to Get Search Results !

*💫🌈500 वर्षाे के इंतजार के बाद 22 जनवरी को होगी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा-हेमंत खण्डेलवाल*....*💫🌈घर-घर दीप जलाकर गांव-गांव में मनाये दीपावली*.....*💫🌈बैतूल विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रो केे मंदिरो में की साफ-सफाई, पूजा अर्चना*.....*💫🌈विकसित संकल्प भारत यात्रा में किया हितलाभ वितरण*

बैतूल। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र केे शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सतत भ्रमण कर मंदिरों मे साफ-सफाई पूजा अर्चना करने के साथ ही मंदिरो में बैठके लेकर ग्रामीणों को भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को तीज त्यौहार की तरह हर्षाेल्लास से मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने 20 जनवरी को सेहरा, सूरगांव, भरकावाड़ी, दनोरा ग्रामों का दौरा कर मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर ग्रामीणों की बैठक लेकर कहा कि 500 वर्षाे के इंतजार के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। सभी के लिए यह ऐतिहासिक दिन होगा। उन्होने ग्रामीणों को भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को तीज-त्यौहार की तरह हर्षाेल्लास से मनाने की अपील करते हुए कहा कि इस अवसर पर घर-घर दीप जलाकर गांव-गांव में दीपावली जैसा त्यौहार बनाये। जिससे सभी ओर माहौल राममय हो जाये। बैतूल विधायक ने ग्राम पंचायत डहरगांव में क्षेत्रीय सासंद डीडी उइके के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितलाभ का वितरण भी किया।बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों की जनहितैषी योजनाओं से खूब विकास हो रहा है। सभी को मूलभूत सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है। अच्छा समाज बनाने के लिए अमन, चैन, शांति सद्भाव जरूरी है। उन्होने कि वर्षाे बाद शहरों और गांव-गांव में भजन कीर्तन के साथ प्रभात फेरिया निकाली जा रही है। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगह-जगह धार्मिक आयोजन हो रहे है। मंदिरो में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। ये सभी धार्मिक गतिविधियां सतत जारी रखने की अपील उन्होने ग्रामीणो से की। बैतूल विधायक ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में सभी सहभागिता से वैमनस्यता खत्म होती है और सद्भावना बढ़ती है। इसलिए मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिये। साथ ही तीज त्यौहार भी मिलकर मनाना चाहिये। मंदिर में निःस्वार्थ सेवा कार्य करने वालो को किया सम्मानित ग्रामीण क्षेत्रो के दौरे केे दौरान बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल द्वारा मंदिरो में साफ -सफाई कर सेवा कार्य किया जा रहा है। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल गांव के मंदिरों में निस्वार्थ नियमित साफ-सफाई सहित अन्य सेवा कार्य करने वालो की ग्रामीणों से जानकारी लेकर उन्हे सम्मानित कर रहे है। सूरगांव में वर्षाे से मंदिरो की निःस्वार्थ साफ-सफाई करने वाले दिलीप सातपुते, रामा सातपुते, प्रेम बनकर, रामजी घोरसे को पुष्पमाला, शॉल श्रीफल से सम्मानित किया।रोजगार , महिला सशक्तिकरण, उन्नत खेती के लिए करेगें काम 20 जनवरी को आधा दर्जन ग्रामो के दौरे के दौरान बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणों की समस्याये सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके से ही फोन कर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि गांव की तरक्की के लिए युवाओं को रोजगार, स्व सहायता समूहों से महिलाओ के सशक्तीकरण एवं उन्नत खेती के लिए प्राथमिकता से काम करेगें। ग्राम पंचायत डहरगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने क्षेत्रीय सांसद डीडी उइकेे के साथ हितग्राहियों का हितलाभ का वितरण किया। बैतूल विधायक के भ्रमण और बैठको में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इन्द्रपाल पुंडे, मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल, मधु पाटनकर, जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखण्डे, भोजराज साबले, राम्यारावत, देवेश पटेल, साहेबलाल कोकाटे, अर्जुन वाडेकर, संजू दोड़के, नंद बडले, नंदकिशोर हुड़े, ऋषि पटेल सरले, पुरूषोत्तम सरले, मुन्ना मानकर, उमाशंकर छेरकी, प्रेमराज छेरकी, नूतन सरले, परमानंद गाड़गे, पर्वत धोटे, विवेक जावलकर सहित भाजपा नेता कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधी और ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.