नर्मदापुरम/इटारसी।नगर थाने कै तहत बीती रात सड़क हादसे में हुई रेलवे कर्मचारी दीपक शर्मा की मौत के मामले में रेल कर्मचारियों ने सिटी थाने में ज्ञापन दिया।एक्सीडेंट करने वाले बाईक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग रेल कर्मचारियों ने सिटी पुलिस से की है।
*💫🌈सडक दुर्घटना मे हुई रेल कर्मचारी की मौत मामले मे रेल कर्मियों ने दिया थाने मे ज्ञापन*
January 20, 2024
0