Type Here to Get Search Results !

सिविल अस्पताल के नाराज आउट- सोर्स कर्मचारियों ने जुलूस निकाला

 



खुरई। सिविल अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकालकर कलेक्टर के नाम बीएमओ डॉ. शेखर श्रीवास्तव और नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी को ज्ञापन सौंपा है। अस्पताल के 36 आउट सोर्स कर्मचारियों को तीन माह से कम वेतन दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। आउटसोर्स कर्मचारी संघ अध्यक्ष जितेंद्र रजक ने बताया कि सिविल अस्पताल में 36 आउटसोर्स कर्मचारी कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर, ड्रेसर, पर्ची बनाने, सफाई कर्मी सहित अन्य काम कर रहे हैं। आउटसोर्स की नई कंपनी कार्यरत कर्मचारियों को पिछली कंपनी के वेतन से 5 हजार रुपए कम करके दे रही है। समय पर वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण से पारिवारिक और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कर्मचारियों के पास इसके अलावा आय का कोई दूसरा जरिया भी नहीं है। कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि वेतन पहले की तरह पूरा एवं समय से दिया जाए। मांग करने वालों में जितेंद्र रजक, भागीरथ वाल्मीकि, विकास, रजीत रजक, देवेंद्र नामदेव, संगीता साहू, गिरजा, नंदराम, शंकर, संजय, संध्या खुशबू सहित अन्य लोग हैं।

 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.