भोपाल नर्मदापुरम।दिनांक 17/ 7/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल)नर्मदापुरम।विगत दिनों आयोजित कौन बनेगा नर्मदापुर मैथ्स चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह कौशल श्री विकास समिति एवं नर्मदा आवाहन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में दा नेचर कैफे में आयोजित किया गया समिति के सतीश बिल्लौरे एवं किशोर करैया ने जानकारी देते हुए बताया कि 150 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहां की बच्चों को इसी उम्र से कंपटीशन माहौल में डालना चाहिए यह एक बहुत अच्छी पहल है।कार्यक्रम में नर्मदापुरम विधायक डाँ. सीताशरण शर्मा ने समिति को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। इन परीक्षाओं से ही बच्चे बड़े एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकेंगे।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अतुल सेठा ने कहां की इस उम्र में गणित के प्रश्न हल करने से बच्चों का दिमाग विकसित होता है, और गणित दिमाग के लिए एक अच्छी एक्सरसाइज है।और इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को मनोबल प्राप्त होता है।निर्मला हंस राय ने सभी विजेताओं बच्चों एवम उनकी माता को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एंव समाजसेवी अजय सैनी ने भी संबोधित किया।
दीप प्रज्वलित कर श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।अतिथियों का स्वागत हंस राय,मनीष बिल्लोरे,केप्टिन करैया, सतीश बिल्लोरे, ने किया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना सतीश बिल्लोरे ने दी स्वागत भाषण संचालन किशोर करैया केप्टिन ने किया।संचालन आंचल शुक्ला ने आभार हंस राय ने किया।
इस अवसर पर शशांक राय, हर्ष राय, राकेश पांडे,ऋतिक राय, निकुंज राय, सुनील राय, मनीष बिल्लौरे ,
प्रतिभावान बच्चों एवं अभिभावक सहित सैकड़ो लोग उपस्थित उपस्थित रहे।