सीएम राइस स्कूल पिपरिया की बस हुई खराब,
ग्राम ठेंगामानी, पुलिया के पास पुरानी बस की टूटी साफ्ट,
सी एम राइस स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों को लेने जा रही थी ग्रामीण क्षेत्र में बस,
बड़ा सवाल,? करोड़ों की लागत से सीएम राइस, स्कूल तो बन गया,
लेकिन बच्चों को लाने ले जाने के लिए खटारा बस ही मिल पाई,
अगर बस में बच्चे सवार होते तो पुलिया के घाट सेक्शन पर कोई बड़ी अनहोनी घट सकती थी?
सीएम राइस् स्कूल की बसों को कुछ ही दिन, पूर्व पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया था रवाना, ✍️✍️✍️