भोपाल/ दिनांक 15/ 8/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) 78वें स्वतंत्रता दिवस पर के अवसर पर त्रिलंगा कॉलोनी के कॉमर्शियल एरिया में ध्वजारोहण कर धूमधाम से उत्सव मनाया गया। देशभक्ति गीतों के साथ स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्री मति स्नेहलता भागवत उपस्थित रहीं। त्रिलांगा में यह उत्सवश्री गोपाल सक्सेना रिटायर रेंजर वन विभाग राहुल गुप्ता और उनकी टीम द्वारा आयोजित किया गया। महिला वर्ग में श्री मति रीटा मूलचंदानी, नीलम जैन, वंदना शर्मा, नीलिमा विरमानी, नीलू गुप्ता सायना सूर्यवंशी शामिल हुए। उनका कहना है कि यह उत्सव हम सब मिलकर बहुत सालों से प्रतिवर्ष उत्साह से करते आए हैं यह उत्सव हमें ना सिर्फ वीरों के बलिदान की याद दिलाता है बल्कि सबको एक जुट होकर रहने की प्रेरणा देता है और यही हमारी सच्ची आज़ादी है।
"अनेकता में एकता भारत की विशेषता"