Type Here to Get Search Results !

हिंदू त्योहारों को संजो रही है साज वेलफेयर समिति भोपाल की सदस्य टीम।

 
भोपाल/  दिनांक 15/ 8/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल ) सांज वेलफेयर समिति ने 12 नंबर स्टाफ अरेरा कॉलोनी आज 120 महिलाओं के साथ मिलकर हरियाली तीज महोत्सव का प्रोग्राम रखा महिलाओं को सोलह सिंगार का सामान बाटा  सबलआहार कराया, भजन कीर्तन डांस कुर्सी रेस करके महिलाएं बहुत खुश हो गई उनके जीवन में यह पहली बार ऐसा आयोजन हुआ झूला झूला सबको अपना बचपन याद आ गया अध्यक्ष रुचिता जैन, सह सचिव रीता मूलाचंदनी, हेमा तिवारी , शिखा यादव इला नागानी,सांज जैन ,राधा पूजा श्रीवास्तव करुणा एवं सांज  वेलफेयर समिति की अन्य सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहीं ।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.