नर्मदापुरम 4-9-2024 ( हरिशंकर कुशवाहा सुहागपुर) नर्मदापुरम रानी पिपरिया नहर के पास करीब 50 -60 गोवंश रोड पर बैठा रहता है जिसमें कुछ गोवंशों को सड़क पर चलने वाले वाहन एक्सीडेंट कर चले जाते हैं और वह अपने प्राण वही त्याग देते हैं नगर प्रशासन की अनदेखी से वह गोवंश सड़ते गलते रहते हैं जबकि मुख्यमंत्री जी के सख्त आदेश हैं कि ऐसे गोवंशों की स्थानीय गौशाला में व्यवस्था की जाए जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय नगर प्रशासन की होगी क्या नगर प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है या सरेआम माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश की अवहेलना जिला नर्मदापुरम में हो रही है ? माननीय आयुक्त महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वारा भी संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं ? कब होगी कार्यवाही कब जागेगा प्रशासन और कब गौ माता की यह समस्या समाप्त होगी ? क्या नगर एवं जिला प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा ? या कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है प्रशासन ? एक तरफ हम पोला पर्व पर मेट्टी के गोवंश की पूजा करते है दूसरी तरफ हम इसी गोवंश को रोड पर तड़पता छोड़ देते हैं क्या हम अपनी संस्कृति को पतन की ओर की ओर ले जा रहे हैं या यह सब दिखावा और कागजी लीपा पोती है ?
https://youtube.com/shorts/YzqTmJudA7s?si=0_03ES5pjOX6bB2V
lukru laLd`fr dk fn[kkok djrk gekjk lektA
नर्मदापुरम/26,अगस्त,2024/
होशंगाबाद
सांसद
श्री
दर्शन
सिंह
चौधरी
ने
बनखेड़ी
के
समनापुर
गौशाला
में
पहुंच
कर
आरती
कर
गौसेवा
की।
इस
अवसर
पर
बालकदासजी
महाराज
विशेष
रूप
से
उपस्थित
थे।
उन्होने
गायों
को
हरा
चारा
खिलाया।
इस
अवसर
पर
उन्होनें
पौधरोपण
किया। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने नर्मदापुरम की ग्राम पंचायत बाईखेड़ी के नंदनी गौशाला
में गौवंश की पूजन अर्चन कर गौवंशो को अपने हाथों से हरा चारा खिलाया।