भोपाल /नर्मदापुरम 6/09/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया} पिपरिया श्री गणेश उत्सव समिति ने पिछले कई वर्षों से गणेश स्थापना करती आ रही है । समिति अपनी भव्यता से उत्सव को बनाये रखती है इस वर्ष समिति के सदस्य आदर्श पटेल और उनके साथियों ने बतलाया विशालकाय गणेश जी के साथ ब्रह्माजी,शंकरजी,सीताराम जी की जोड़ी,ऋषिमुनि,नारद जी, लक्ष्मणजी,हनुमानजी, विशालकाय पंडाल में विराजमान होंगे । श्री गणेश उत्सव समिति, किट्टम किट्टू तिगड्डा साडि़या रोड पर विराजमान गणेश जी की प्रतिमा को देखने प्रतिवर्ष अन्य शहरों से लोग भारी संख्या में आते हैं इस समिति की विशेषता यह है कि यहां पर विराजित गणेश जी गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक अनेक विषयों को लेकर झांकियां बनाई जाती हैं वह दीप जलाए जाते हैं इन झांकियां में नन्हे मुन्ने बच्चों का विशेष सहयोग देखने को मिलता है इनको देखने अन्य शहरों से लोग आते हैं पिपरिया शहर कला संस्कृति का विषय है यहां पर धार्मिक कार्यक्रम बड़े जोर-जोर से मनाया जाता है जिसकी भव्यता ही निराली है इसलिए पिपरिया शहर की पहचान भारत देश के अलावाअन्य देशों में भी है।
महाकाल के लाडले लालबाग के राजा का किट्टम किट्टू तिगड्डा साडि़या रोड पिपरिया पर आगमन ।
September 06, 2024
0
Tags