भोपाल /नर्मदापुरम (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम एक धार्मिक नगरी धार्मिक आस्थाओं पर सोची समझी साजिश शहर के हृदय स्थल में मीट मटन मार्केट का चयन यह करतूत कारनामा में किन लोगों का हाथ है यह प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव लिए विचारणीय प्रश्न है नर्मदा जयंती 16 फरवरी 2024 के दिन पूज्य साधु संत जनप्रतिनिधियों एवं विशाल जन समूह को संबोधित कर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव द्वारा नर्मदापुरम को धार्मिक नगरी घोषित किया गया। धार्मिक नगरी में मीट मटन शराब पर पूर्णतया प्रतिबंध और उन्होंने कहा कि अगर शहर में मीट मटन और शराब की खुलेआम बिक्री होती है तो उन पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी फिर क्यों नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष नगर सीमा के अंदर करोड़ों रुपए से बनने वाला मीट मटन मार्केट के लिए जमीन का चयन धार्मिक आस्थाओं के चेहरे पर काली पट्टी बांधकर मीट मटन मार्केट बनाने जा रही है प्रदेश मुखिया के आदेशों की सरेआम अभेहलना किया जाना एक असोभनीय कृत्य है नर्मदा तट से निश्चित दूरी के पहले शराब की दुकानें हटवा दी गई लेकिन अब नगर पालिका शहर के अंदर मीट मटन चिकन और मछली विक्रय करवाने जा रही है। नपा के इस निर्णय को जानकार धार्मिक आस्था और शहर की धार्मिक मान्यताओं पर कुठाराघात बता रहे हैं। बताया जाता है कि नगर पालिका द्वारा मीट मार्केट करोडों की लागत से बनाया जा रहा है। बनाया भी ऐसी जगह जा रहा जो शहर के रहवासी क्षेत्र से लगा हुआ है। बताया जाता है कि जिस जगह पर यह मार्केट बनाया जा रहा है वह जगह उद्यानिकी विभाग की है।उद्यानकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा जी के संज्ञान में भी शायद यह बात नहीं है जगह का हस्तांतरण नगर पालिका को हुआ नहीं है, कलेक्टर से अनुमति ली नहीं गई है, प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी नहीं हुई तो फिर इसका प्रस्ताव किसके इशारे पर और किसकी शह पर तैयार किया गया है । यह यक्ष प्रश्न है। मालूम हो कि ओवर ब्रिज के नीचे शासकीय उद्यान विभाग की जमीन पर करोड़ों रूपए का मीट मटन मार्केट बनाने की पहल की जा रही है जो की नियम के तहत गलत है। इस रास्ते पर शहर का अधिकांश हिस्सा जुड़ा हुआ है इस रास्ते राम जी बाबा की समाधि प्रस्तावित मटन मार्केट से लगी हुई है पतित पावनी मां नर्मदा एवं धार्मिक आस्था से जुड़े रामजी बाबा समाधि पर शहर एवं शहर के बाहर से व्यक्तियों का लगातार आना-जाना है और उक्त रास्ते से ही लोग निकलेंगे । बताया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुरम एवं अन्य हिंदू संगठन द्वारा मीट मटन मार्केट अन्य स्थान पर स्थांतरित हेतु क्षेत्रीय विधायक सीता शरण शर्मा जिला अध्यक्ष सोनिया मीणा एवं क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह पटेल को आवेदन देकर आगाह किया है कि अगर मीट मटन मार्केट का चयन स्थानांतरित नहीं होता है तो विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।