भोपाल 01/12/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) 1 दिसंबर भोपाल - झीलों के शहर भोपाल की पहचान अपने धार्मिक आयोजन के लिए भी होती है। भोपाल महानगर जागरूक नागरिक मंच द्वारा 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाली श्रीराम कथा महोत्सव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा रविवार को भूमि पूजन किया गया, दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नेहरू नगर डी सेक्टर में स्थित माता मनोकामेश्वरी देवी मंदिर धाम प्रांगण में कथा आयोजित होगी, श्री सबनानी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के द्वारा मनुष्य को सत्यकर्म पर चलने की प्रेरणा मिलती है और उसे सही और गलत की पहचान होती है ऐसे आयोजनों से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है और लोगों के मन पवित्र होते हैं मैं आयोजन को अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं। आयोजन समिति के संयोजक अजय कुमार पाण्डेय द्वारा समिति के मुख्य संरक्षक विधायक भगवानदास सबनानी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य केपीएस राठौर,राजेंद्र वाजपेयी, शिर्वाचन शुक्ला, विष्णु प्रताप द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।