वर्तमान समय में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का महत्व बढ़ गया है श्री भगवानदास सबनानी
December 01, 2024
0
भोपाल 01/12/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) 1 दिसंबर भोपाल - अग्रसता सोशल मंच द्वारा एक दिवसीय परिचय संम्मेलन एवं अलंकरण समारोह का आयोजन रविवार को मानस भवन में हुआ। परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य लगभग 600 युवक–युवतियों की प्रविष्ठियां प्राप्त हुई है। आयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया की संस्था का यह द्वितीय प्रयास है, सम्मेलन में मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के प्रत्याशियों ने भी भाग लिया। सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवानदास सबनानी भी शामिल हुए। श्री सबनानी ने कहा कि वर्तमान समय में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का महत्व बढ़ गया है सम्मेलनों द्वारा अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए रिश्ते ढूंढने में आसानी हो गई है, सामाजिक सम्मेलनों के द्वारा समाज में एकता का भाव आता है जो हमारी राष्ट्रीय एकता का मूल मंत्र है, मैं सभी युवक और युक्तियां को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आयोजकों को ऐसे आयोजन के द्वारा समाज सेवा करने के लिए उनकी प्रशंसा करता हूं। संयोजन विनीत अग्रवाल एवं विकास अग्रवाल ने बताया की सम्मेलन में लगभग 200 बायोडाटा प्राप्त हुए है। जिसे अगले अंक में प्रकाशित किया जाएगा। सम्मेलन में महेश अग्रवाल सुठालिया, केदारनाथ अग्रवाल फरीदाबाद माया सिंगल हरदा, मुकेश गोयल भोपाल, आशीष गुप्ता करेली, हनुमान प्रसाद गर्ग, मुकेश गोयल, सुनील गर्ग, नितिन गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल जबलपुर इंजीनियर सुरेश अग्रवाल जबलपुर, महेश चंद्र गर्ग से सुधीर अग्रवाल भोपाल का सम्मान किया गया।
Tags