Type Here to Get Search Results !

केसला जनपद के ग्राम पंचायत ढाबा कला में बिना निर्माण के राशि निकालने की शिकायत सरपंच सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं ।

 

भोपाल 05/12/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल)केसला जनपद के ग्राम पंचायत ढाबा कला में बिना निर्माण के राशि निकालने की शिकायत जनसुनवाई में ग्रामीणों ने की थी जांच के उपरांत शिकायत सही पाते हुए ग्राम पंचायत ढाबा कला पर वसूली निकल गई भ्रष्टाचार व गवन का दोषी पाई गई किंतु आज दिनांक तक ना तो वसूली हुई न ही धारा 40 के तहत सरपंच सचिव पर कोई कार्रवाई हुई।

केसला जनपद के ग्राम पंचायत ढावाकला में निरंतर हो रहे गबन, भ्रष्टाचार अनियमितता व सरपंच पति की मनमानी के शासन के आदेशों की खुले आम अवेहलना ग्राम पंचायत को सरपंच पति जितेंद्र इवने चला रहे है ऐसा ग्रामीणों के द्वारा  शिकायत में दर्ज है जिसकी कई बार ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों  से शिकायत कि किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

ग्राम वासियों ने माननीय विधायक जी को भी  ग्राम पंचायत ढावाकला के कुछ निम्न लिखित गबन, भ्रष्टाचार अनियमितता कि जांच व कार्यवाही हेतु अपना आवेदन किया है। 

जो कि निम्नलिखित है।

1. सचिव व सरपंच के हस्ताक्षर भी सरपंच पति करके बिना काम के निजी हित में राशि निकलना।

2. एक ही रोड (पंचायत के सामने) की तीन अगल-अलग नाम दर्शाते हुए रोड निर्माण बतलाकर 

राशि निकली। 2'80'090+64'345+2'29'000 & 5'73'345 / &

3. ऑगनवाड़ी बाउंड्रीवाल (जो कि बनी ही नहीं)

4. प्रधानमंत्री रोड को पंचायत का निर्माण दर्शाकर राशि निकाली

1. बस स्टैन्ड ढावाकलों से ढावा खुर्द की ओर रोड

2. राम जानकी मंदिर से धमनी तिराहे तक रोड

5. आगंवाडी से स्कूल तक रोड निर्माण दर्शाकर राशि निकाली जबकि रोड बना ही नहीं।

6. सुखलाल के खेत में नंदन फल उधान (उक्त खेत में जो है ही नहीं)

7. सरपंच पति जितेंद्र इवने के नाम से 45 बिल पास कर राशि निकाली कुल राशि 4श्86श्818ध्-

8. सरपंच के भांजे आयुष के नाम 12 बिल पास कर राशि निकाली कुल राशि 2श्30,158ध्-

9. नाडेप निर्माण (भारी गवन)

10. मानरेगा की राशि फर्जी तरीके से सरपंच के पति, सास यशोदा बाई, ससुर रगेश आदि 

लोगों के खाते में राशि हस्तांतरित की गई।

11. अमृत वाटिका निर्माण के नाम से राशि निकाली जो बनी ही नहीं।

12. सरपंच पति का निजी लैपटॉप रिपेरिंग पंचायत द्वारा

13. एक ही वाउचर को सरपंच पति के नाम से कई बार लगाकर राशि निकलना।

14. विलों में ओवर राइटिंग कर राशि बढ़ाकर निकालना।

15. पंचायत कर्मचारी व शासकीय कर्मचारियों के खाते में पंचायत की राशि भेजी।

16. आज भी कई घरों में शौचालय नहीं है।

इन सारे बिन्दुओं की जांच रिपोर्ट क्या है क्यों नहीं हो पा रही शिकायत की सम्पूर्ण जांच, सचिव व सरपंच पर क्यों नहीं हो पा रही है कार्यवाही क्यों है मेहरवान प्रशासन ? क्या  पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री माननीय  प्रहलाद पटेल जी शासन के इस तरह पैसों का दुरपयोग और भ्रष्टाचार पर लगाम लगायगे  या यों ही खुले आम सचिव/संरपच भ्रष्टाचार करते रहेगेें।  

इनका  कहना है। 

कि जांच रिपोर्ट में सभी कार्य पूर्ण पाये गये है कार्य पूर्ण प्रतिवेदन से संबंधित रिपोर्ट जांच रिपोर्ट में ही लिखा है।  

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत 

श्री रंजीत तारम केसला



 







 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.