Type Here to Get Search Results !

ग्राम ढाबा कला के सरपंच द्वारा पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग विधायक ने भी कहा जांच हो



नर्मदापुरम 07/12/2024 (दयाराम कुशवाहा नर्मदापुरम) नर्मदापुरम के जनपद पंचायत केसला के ग्राम ढाबा कला पतलई ग्रामों में बिना निर्माण के शासकीय राशि निकाल कर गबन किया किया गया। कलेक्टर मीना की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने शिकायत की थी शिकायत की जांच के उपरांत शिकायत सही पाते हुए ग्राम पंचायत ढाबा कला के सचिव सरपंच पर वसूली के आदेश हुये मगर आज दिनांक तक कोई राशि जमा नहीं हुई सचिव व सरपंच भ्रष्टाचार व गवन का दोषी पाया गया किंतु आज दिनांक तक ना तो वसूली हुई न ही धारा 40 के तहत सरपंच सचिव पर कोई कार्रवाई हुई। लोगों का कहना है कि उपयंत्री द्वारा सरकारी अभिलेखों में भी हेरा फेरी करने पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। 

केसला जनपद के ग्राम पंचायत ढावाकला में निरंतर हो रहे गबन, भ्रष्टाचार अनियमितता व सरपंच पति की मनमानी के शासन के आदेशों की खुले आम धज्जियां उडाई जा रही है। ग्राम पंचायत को सरपंच पति जितेंद्र इवने चला रहे है  ऐसा ग्रामीणों के द्वारा कहा गया है व शिकायत में दर्ज है जिसकी कई बार समस्त ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों  से शिकायत कि किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इसकी षिकायत जनपद पंचायत केसला सीओ को कई बार की गई लेकिन उनके कान में भ्रष्टाचार के खिलाफ रू तक नहीं रेंगी। जबकि पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के ऐसे आदेश है कि जहां पद पर है महिला, वही लेगी निर्णय, सरपंच पति नहीं पत्नि ही बनेगी आत्मनिर्भर। मगर यहां भी मंत्री के आदेष बोना साबित हो रहा है। 

यहां पर ऐसा प्रतीत होता है महिलाओं को आत्मनिर्भर न करके पति को ही आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।  

ग्राम वासियों ने विधायक सिवनीमालवा को भी ग्राम पंचायत ढावाकला के ग्राम पतलई के 16 बिन्दुवार गबन, भ्रष्टाचार अनियमितता कि जांच को लेकर शिकायत की सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा द्वारा प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर नर्मदापुरम को अपने लेटरपेड पर शिकायत भ्रष्टाचार एवं गबन के आरोपियों के खिलाफ शक्त से शक्त शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही परन्तु कलेक्टर नर्मदापुरम द्वारा कार्यवाही के नाम जांच के आदेश ही किये गये। सचिव संरपच पर धारा 40 के तहत् कोई नहीं कार्यवाही नहीं की गई व उपयंत्री पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई विधायक सिवनीमालवा द्वारा अपने लेटरपेड पर शिकायत के बाद भी आज तक एफआईआर नही काटी गई।  

इन बिन्दुओं की जांच रिपोर्ट क्या है क्यों नहीं हो पा रही शिकायत की सम्पूर्ण जांच, सचिव व सरपंच पत्नि के रहते सरपंच पति पर क्यों नहीं हो पा रही है कार्यवाही क्यों है मेहरवान है प्रशासन ? कुछ बिन्दुओं की जांच कर नाममात्र की दण्डात्मक कार्यवाही कर सम्पूर्ण शिकायत पर लीपापोती की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर 2,51,797/-रूपये के कार्य नही हुये है। और राषि सचिव सरपंच द्वारा गबन की गई है। की वसूली नहीं हुई है। जबकि अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग नर्मदापुरम के द्वारा इनके विभाग से संबधित जांच के विषय पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा बिना निर्माण कार्य कराये ही राषि व्यय की गई है जिसके लिए निर्माण एजेन्सी ही दोषी है। साथ ही बिन्दु क्र0 2 में जांच रिपोर्ट में लेख किया गया है कि उपयंत्री द्वारा प्राक्कलन में पृथक से दरें जोड़ी गई है जो कि देय नहीं है। इस तरह पैसों का गबन सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी की धारा के लिए उपयंत्री पर क्या कार्यवाही की गई ?  क्या  पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल शासन के इस तरह पैसों का दुरपयोग और भ्रष्टाचार पर लगाम लगायेंगे या यों ही खुले आम सचिव संरपच  भ्रष्टाचार करते रहेगेें। 

साथ ही बिन्दु 

क्रमांक 4

-प्रधानमंत्री रोड़ को पंचायत का निर्माण दर्शाकर राशि निकाली - प्रधानमंत्री  से संबंधित शिकायत

बिन्दु क्रमांक 5

आगंनवाडी से स्कूल तक रोड निर्माण दर्शाकर राशि निकाली जबकि रोड बना ही नहीं।

- स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह से संबंधित शिकायत

बिन्दु क्रमांक 6

6. सुखलाल के खेत में नंदन फल उधान (उक्त खेत में जो है ही नहीं) दिव्यांगजन विभाग एवं उधानिकी विभाग मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा से संबंधित शिकायत  की जांच  अभी लंबित है

इनका  कहना है। 

जिला अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा कार्यवाही की गई है कार्यवाही के नाम पर सिर्फ सचिव रमेष केवट को कुछ दिन के लिए निलंबित कर अन्य पंचायत में नियुक्त कर दिया गया है। और ना ही धारा 40 के तहत् कार्यवाही की जा रही है और ना ही वसूली हुई है। 

ग्राम वासी

मुकेशचौहान

ग्राम पतलई कला


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.