भोपाल,05/01/2025 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,) 5 जनवरी भोपाल - निषादवंशीय सर्वगोत्रिय समाज का अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन मानस भवन श्यामला हिल्स पर रविवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी का रायकवार समाज के अध्यक्ष ने माला पहनकर स्वागत किया, स्वागत भाषण में सुभाष रायकवार ने श्री भगवानदास सबनानी सहित मंच पर आसीन सभी सामाजिक बंधुओ का आभार व्यक्त कर अपना अमूल समय देने के लिए धन्यवाद किया, और भोपाल शहर में निषाद राज की मूर्ति स्थापित करने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर श्री सबनानी ने जय श्रीराम के जयघोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि जहां भगवान श्रीराम का नाम आता है वहां निषाद राज का नाम भी आता ही है, वर्तमान समय में सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने में परिचय सम्मेलन का महत्वपूर्ण योगदान है, आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अपने बच्चों के लिए जो परिवार सुयोग जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं,उसमें परिचय सम्मेलन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, परिचय सम्मेलन सिर्फ वर-वधु की तलाश के लिए ही नहीं अपितु सामाजिक एकता के लिए भी आवश्यक हो जाते हैं। परिचय सम्मेलन के माध्यम से वर-वधु दोनों पक्षों के लोग शादी में होने वाले खर्च को भी सीमित करने की दिशा में सार्थक प्रयास कर हैं, वर्तमान समय में विधर्मियों द्वारा जो खतरा हमारी बच्चियों पर मंडरा रहा है उस दिशा में भी समाज की बहनों को आगे आकर काम करना चाहिए, और अपने बच्चों को हमारी धार्मिक परंपराओं से अवगत करा कर अपने धर्म के प्रति श्रद्धा और विश्वास बढ़ाना चाहिए, हम सब सनातनी हैं। मैं आयोजन समिति को बधाई देता हूं इस तरह के सामाजिक कार्य को करने के लिए और निषाद राज की मूर्ति स्थापित करने के लिए मैं अपनी तरफ से भी एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा करता हूं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में निषादवंशीय सर्वगोत्रिय समाज के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।