भोपाल दिनांक 07/05/2025( (दयाराम कुशवाहा भोपाल,)7 मई भोपाल - ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रोशनपुरा चौराहे पर भारत माता की जय, जय हिंद, जय हिंद की सेना के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा कायरता पूर्वक की गई पहलगांव में निर्दोष नागरिकों की हत्या पर भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर मिशन में अपने अदम्य साहस और पराक्रम से दुश्मन के घर में घुसकर पाकिस्तानी सर परस्ती में रह रहे आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय सेना की इस विजय पर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने कार्यकर्ताओं के संग रोशनपुरा पर जश्न मनाया, ढोल-धमाकों के साथ भारत माता के जयकारों लगाते हुए,भारतीय सेना की वीरता का जश्न मनाया गया ढोल धमाके के साथ ही मिठाई भी बटी गई। इस अवसर पर श्री सबनानी ने कहा कि आज पूरे भारत में जश्न मनाया जा रहा है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था कि उन्हें सजा मिलेगी और मिलकर रहेगी, आज हमारी सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर 100 से ज्यादा आतंकवादियों को और 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर भारत में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा था कि जिन बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया है, उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा, आज हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर मिशन के द्वारा उन सभी को उनके किए की सजा देने की शुरुआत कर दी है, मैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री और भारत की सेना को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। यहां पर सभी कार्यकर्ता गर्व से अपनी छाती चौड़ी करके हाथ में तिरंगा लिए भारत माता के जयघोष के साथ भारतीय सेना की वीरता पर गौरवान्वित है। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य जगदीश यादव जोन अध्यक्ष व पार्षद ब्रजुला सचान जोन अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती आरती राजू अनेजा जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा पूर्व पार्षद राजेश खटीक मंडल अध्यक्ष प्रियेश उपाध्याय मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े राकेश जैन लीलाधर यादव शैलेंद्र निगम संतोष ब्रह्मभट्ट आशुतोष तिवारी आशा पारोचे कविता अनुरागी सुमन वर्मा बिना सिंधु मनीषा कुशवाहा सुनीता सोनी निधि चौरसिया अर्चना वैध सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।