Type Here to Get Search Results !

सेवा भारती ने किया मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह

 


भोपाल 24/08/2025 (दयाराम कुशवाहा)  भोपाल  24 अगस्त भोपाल - सेवा भारतीय महावीर मंडल द्वारा बस्तियों में संचालित संस्कार केंद्रों में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों जिन्होंने वर्ष 2025 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह रविवार को सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी रहे, अध्यक्षता अभिषेक गुप्ता मुख्य वक्ता सोमकांत उतारकर एवं विशिष्ट अतिथि सुनील जैनाविन रहे। 

बस्तियों में संचालित संस्कार केंद्रों में छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कार देकर उन्हें सम्मान के साथ सामाजिक जीवन जीने के साथ राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण की भावना को जागृत कर योग्य नागरिक बनने पर जोर दिया जाता है। 

समारोह के मुख्य अतिथि भगवानदास सबनानी ने कहा कि शिक्षा पर सभी का सामान्य अधिकार है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से सभी को सरलता के साथ शिक्षा और संस्कार दोनों मिल रहे हैं स्कूलों के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी का विशेष ध्यान रखकर उन्हें योग्य नागरिक बनने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

सेवा भारती वर्षों से सेवा बस्ती में निवासरत बच्चों के लिए काम कर रही है उन्हें शिक्षा के साथ भारतीय परंपरा और संस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपना योगदान दे रही है, उनके इस सराहनीय काम के लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं, और जिन भी विद्यार्थियों को पुस्तक पेन के साथ अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी उसे मैं पूरा करने में अपना सहयोग देना चाहूंगा। 

मैं सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.