![]() |
पौधरोपण करते हुए हरियाली संस्था के सदस्य |
नर्मदापुरम 03/08/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया आज 3 अगस्त दिन रविवार को हरियाली संस्था के सदस्यों ने मित्रता दिवस पर ग्राम डोकरी खेड़ा जाकर पौधारोपण किया इसमें पीपल ,नीम,बरगद, आम ,जामुन ,कांजी के पौधे लगाए ।
डोकरी खेड़ा ग्राम के लोगों ने मांग की कुछ परिवारों को आम के पेड़ गिफ्ट किये,
हरियाली संस्था के सदस्य पंकज सोनी, कैलाश बाथरे, सुखदेव सिंह कालोटी,मनोज सोनी, मनिंदर सिंह खनूजा, मनोज लाहोटी, प्रकाश कहार, मित्र पेड़ लगाने में सहयोग किया,
हरियाली संस्था द्वारा अनेक गांवों में पेड़ लगाने की योजनाएं बनाई जा रही है ।
इसमें गांव वासियों का सहयोग की अपेक्षा की जा रही है
आम, पीपल ,बरगद, नीम, के पेड़ लगाए जाएंगे ।
पिपरिया नगर में कोई अपने घर में पेड़ लगाने की रुचि रखते हैं तो हरियाली संस्था द्वारा पेड़ उपलब्ध करवाया जाएगा ।
प्रकृति प्रेमियों से आग्रेह है, हरियाली संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को पेड़ लगाने में आपना सहयोग दें ।
![]() |
विज्ञापन हेतु संपर्क करें । 9424464555 |