दिनांक 4.8.2025 (दयाराम कुशवाहा भोपाल ) 4 अगस्त भोपाल - सावन माह भगवान शिव की भक्ति के लिए अति उत्तम माना गया है। सावन माह में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व है, दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नेहरू नगर से विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा में भाजपा के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी शामिल हुए, उन्होंने मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर कावड़ उठाकर कावड़ यात्रा की प्रारंभ की, बम-बम भोले के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा, सैकड़ो की संख्या में भक्त भगवान शिव के प्रति समर्पित होकर कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुए, ऐसा लगा मानो पूरा गगन भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा हो। पिपलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई कावड़ यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर जलाभिषेक करके भगवान महादेव की आरती की गई। यात्रा के आरम्भ के अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि सावन माह भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय है और सभी भक्ता भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अनुशासन संयम और भक्ति का पालन करते हैं, कावड़ यात्रा के द्वारा सनातन धर्म का एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिलता है, समरसता की तो जैसे गंगा वह निकलती है, कावड़ यात्रा में देखा जा सकता है सभी भक्त भगवान शिव के प्रति श्रद्धा से समर्पित होकर एक ही रंग में रंग जाते हैं। समरसता का संगम का अद्भुत दृश्य ही सनातन धर्म की पहचान है। मैं इस अवसर पर अपने आप को बड़ा ही सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस पुण्य अवसर का लाभ मिला,वर्षा ऋतु के अवसर पर मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर धरती माता का श्रृंगार करें। कावड़ यात्रा का आयोजन राजेंद्र राठौर मित्र मंडल द्वारा किया गया यात्रा में बड़ी संख्या में साधु संतो के साथ मंडल अध्यक्ष हेमंत बडगैया जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा वरिष्ठ नेता लीलेद्र मारण आशुतोष तिवारी जोन अध्यक्ष व पार्षद आरती राजू अनेजा हीरालाल श्रीवास दिनेश भारती विकास शर्मा पंकज त्रिपाठी लवकेश तिवारी एवं राठौर सत्येंद्र नेगी कमल सिंह यादव आलोक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे।