Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका फुटबॉल चयन कैंप में शामिल, मोहनी ठाकुर


मोहनी ठाकुर


 नर्मदापुरम 09/08/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया की खिलाड़ी मोहिनी ठाकुर ( पीहू ) का चयन राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका फुटबॉल टीम चयन प्रशिक्षण शिविर हुआ है। मोहिनी 

मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित अंतरजिला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नेशनल  कैंप के लिये चयनित हुई है।

नेशनल कैंप मध्य प्रदेश टीम के प्रशिक्षक श्री आशीष पिल्ले के मार्गदर्शन  4 अगस्त से महू में आयोजित किया जा रहा है। सचिन  स्पोर्ट्स के कोच सचिन पुर्विया, खेल समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया के मार्गदर्शन में लगभग 30 खिलाड़ी बालिकाएं नियमित अभ्यास कर रही है। प्रशिक्षण शिविर में चयनित खिलाड़ियों की टीम असम में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में  सहभागिता करेगी । प्रशिक्षण शिविर में चयन पर सेवानिवृत  वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री व्ही एस चौहान,जिला फुटबॉल संघ संरक्षक बलराम सिंह बेस, विष्णु शंकर पांडे (डैनी भैया) , सचिव दीपक परदेशी, सहसचिव अरविंद शर्मा, प्राचार्य संजीव दुबे,राजेंद्र विश्वकर्मा, सुब्रत लहरी, सुनील दुबे,उमेश  बरैया, मयूर वर्मा, डॉ शैलेन्द्र मालवीया, गोविंद तिवारी, निशा ठाकुर खूबचंद साहू, अतुल परसाई सहित सीनियर एवं साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी।

        विज्ञापन हेतु संपर्क करें ।

           9424464555





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.