भोपाल, 7 अगस्त 2025
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा नरेला विधायक श्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को नरेला विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, तिरंगा यात्रा एवं नरेला रक्षाबंधन महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान आज जन-आंदोलन का रूप ले चुका है। 2 से 15 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अभियान में हर भारतीय का सहभागी बनना गौरव की बात है। तिरंगा हमारी आज़ादी, एकता और सांस्कृतिक विरासत का गौरवमयी प्रतीक है।
“हर घर तिरंगा” इस बार और भी विशेष
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद देशभर में मनाया जा रहा है। इस विजयगाथा ने देशवासियों के भीतर गर्व और आत्मसम्मान की भावना को और प्रबल किया है। ऐसे में यह आवश्यक है कि हर घर में तिरंगा लहराए और हर नागरिक अपने राष्ट्रीय गौरव का उत्सव मनाए।
हर मंडल में निकलेगी तिरंगा यात्रा
मंत्री श्री सारंग ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे नरेला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ, वार्ड और मंडल में नागरिकों को तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करें साथ ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर मंडल में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाये। उन्होंने कहा कि यह अभियान देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारी कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर भी है। हम सबका कर्तव्य है कि इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता की ओर ले जाएं।
11 अगस्त से प्रारंभ होगा नरेला रक्षाबंधन महोत्सव
बैठक में बताया गया कि पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी नरेला रक्षाबंधन महोत्सव 11 अगस्त से प्रारंभ होगा। नरेला विधानसभा सहित भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों की बहनों ने बड़ी संख्या में पंजीयन कराया है। मंत्री श्री सारंग ने निर्देश दिए कि सभी आयोजन स्थलों पर बहनों के बैठने, भोजन, उपहार सहित सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित की जाएं। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष रक्षाबंधन पर लाखों बहनें मंत्री श्री सारंग को रक्षासूत्र बांधती हैं, जो इसे विश्व का सबसे बड़ा रक्षाबंधन महोत्सव बनाता है।