नर्मदापुरम 10/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त पत्र क्रमांक पुअ./न.पुरम./डीसीबी/480/2025 दिनाँक 09.09.2025 तथा डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस की अनुशंसा क्रमांक 14 के पालन में थाना स्टेशन रोड पिपरिया द्वारा बाल मित्र योजना का विशेष अभियान चलाया गया। एसडीओपी श्री मोहित यादव के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी श्री आदित्य सेन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्वोदय विद्यापीठ स्कूल में लगभग 100 से 300 छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यवाहियों, डायल-112, गुड टच-बैड टच, सीसीटीएनएस नागरिक सेवा केंद्र, यातायात नियम, गन लाइसेंस, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।
इस अभियान में उनि अमित भारद्वाज, सउनि रेखा मुनिया, सउनि पंकज नामदेव, सउनि भगवानदीन, प्रधान आरक्षक रविश, रीता शाह, रोहित भारती, आरक्षक सतीश चौरे, प्रभाकर, प्रेमशंकर शिल्पी और चन्द्र प्रकाश शामिल रहे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की और पुलिस अधिकारियों से प्रश्न पूछकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।