नर्मदापुरम 13/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,आगामी शारदीय नवरात्र महोत्सव को लेकर शुक्रवार शाम हिंदू उत्सव समिति की पहली अहम बैठक नगर के प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में इस बार की भव्य झांकियों और चल समारोह की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। सबसे बड़ा मुद्दा रहा—चल समारोह का समय बदलने का प्रस्ताव, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु और बच्चे भी पूरे आयोजन का आनंद उठा सकें। रात 11:30 बजे शुरू होती हैं झांकियां
फिलहाल नगर में करीब दो दर्जन झांकियां निकलती हैं और 65 स्थानों पर नवदुर्गा उत्सव समितियां देवी प्रतिमाएं स्थापित करती हैं। चल समारोह आमतौर पर रात 11:30 बजे के बाद शुरू होता है। देर रात के कारण आसपास के ग्रामीणों और छोटे बच्चों को कार्यक्रम देखने में कठिनाई होती है। इसी वजह से सदस्यों ने समय को पहले करने का सुझाव रखा।
समिति के वरिष्ठ सदस्य किशोर डाबर और गिरध मल ने जानकारी दी कि धार्मिक, राष्ट्रीय और सामाजिक विषयों पर आधारित झांकियों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे जाएंगे। साथ ही अखाड़ों को पुरस्कृत करने और ध्वनि प्रदूषण कम करने वाली समितियों को विशेष पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया।
ट्रैफिक व व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान
बैठक में यह भी तय हुआ कि विजयदशमी के दिन सभी तैयारियां दो घंटे पहले पूरी करने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तन करने की सिफारिश भी की जाएगी।
वरिष्ठों के साथ युवाओं ने रखे सुझाव
बैठक की अध्यक्षता प्रकाश मंडलोई ने की। इस दौरान अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी, सचिव धर्मेंद्र बल्दुआ और राकेश मालपानी समेत कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
युवा सदस्य हरीश मालपानी, लोकेश मालवीय, राजेश दुबे, वल्लभ मल, नवनीत परसाई, हर्षित शर्मा,संदीफ शर्मा और नवनीत बख्शी ने भी उत्सव को और अधिक आकर्षक एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव साझा किए।
बैठक की अध्यक्षता प्रकाश मंडलोई ने की। इस दौरान अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी, सचिव धर्मेंद्र बल्दुआ और राकेश मालपानी समेत कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
युवा सदस्य हरीश मालपानी, लोकेश मालवीय, राजेश दुबे, वल्लभ मल, नवनीत परसाई, हर्षित शर्मा,संदीफ शर्मा और नवनीत बख्शी ने भी उत्सव को और अधिक आकर्षक एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव साझा किए।