नर्मदापुरम 19/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया पिपरिया – आगामी त्यौहारों को देखते हुए थाना पिपरिया में शुक्रवार को डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी ने डीजे संचालकों को ध्वनि नियंत्रण के निर्धारित मानकों का सख़्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के बाद तेज़ आवाज़ में डीजे नहीं बजाया जाएगा। साथ ही धार्मिक आयोजनों के दौरान ध्वनि प्रदूषण से बचने और प्रशासन द्वारा तय नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित डीजे संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी संचालकों ने नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया।