नर्मदापुरम 06/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया पिपरिया। गणेश उत्सव के पावन अवसर पर श्री गणेश उत्सव समिति, किट्टम किट्टू तिगड्डा, सांड़िया रोड द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। महाकाल शरणयम म्यूजिकल ग्रुप, इंदौर की प्रसिद्ध भजन गायिका गौरी अग्रवाल ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से भक्तिमय माहौल बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर एसआई भागचंद धुर्वे, एसआई भट्टी साहब, प्रकाश चंद्र खेमारिया एवं दीपक लोधी ने बेहतरीन प्रबंधन कर जाम की स्थिति नहीं बनने दी।
भजन संध्या की यह रात श्रद्धा और भक्ति के रंग में डूबी रही, जिसे देखने सुनने हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े।
![]() |
विज्ञापन के लिए संपर्क करें.. 9424464555 |