नर्मदापुरम 17/10/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,अमृत सेवा समिति द्वारा संचालित “नेकी की दीवार” सामाजिक सेवा का एक प्रेरणादायक अभियान है, जो हर वर्ष दिसंबर–जनवरी माह में आसपास के आदिवासी गांवों में आयोजित किया जाता है। इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को स्वेटर, जर्किन, बुजुर्गों को कंबल, जूते-चप्पल आदि वितरित किए जाते हैं। इसके साथ ही समिति द्वारा घर-घर जाकर अनुपयोगी परंतु उपयोगी वस्तुएँ — जैसे साड़ी, सूट, चादर, बर्तन और श्रृंगार सामग्री — एकत्र की जाती हैं, जिन्हें बाद में ग्रामीणों में वितरित किया जाता है।
इस नेक कार्य में इस बार सेंट जोसेफ स्कूल प्रबंधन ने भी प्रेरणादायक सहयोग किया।
स्कूल के प्रिंसिपल फा. वर्गिस, शिक्षिकाएँ खुशबू श्रीवास्तव, खुशबू नाहर, किरण जी, एवं सहयोगी कैलाश शर्मा, राकेश जैन ने विद्यार्थियों को सेवा और दान की भावना के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपने घरों से कपड़े और अन्य उपयोगी सामग्री एकत्र की, जो अमृत सेवा समिति को प्रदान की गई।इस सेवा की पहल रुचिका मालपानी, खुशबू श्रीवास्तव, खुशबू नाहर तथा अन्य गुरुजनों द्वारा की गई।
आज अमृत सेवा समिति के सदस्य सुखदेव सिंह कालोटी, अनुराग मालपानी, रुचिका मालपानी ने सेंट जोसेफ स्कूल पहुँचकर स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
स्कूल प्रिंसिपल फा. वर्गिस ने समिति को भविष्य में भी हर प्रकार के सामाजिक कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया और हो रही सेवाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।
अमृत सेवा समिति ने नगरवासियों से लगातार मिल रहे सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि “नेकी की दीवार” अभियान मानवीय संवेदनाओं को सशक्त बनाने का माध्यम बन रहा है।



