Type Here to Get Search Results !

1.45 करोड़ की लागत से बनेगी गुढ़ा चक्की से डांग वाले बाबा तक डामर सड़क, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने किया भूमि पूजन

 


भोपाल
  30/11/2025  (दयाराम कुशवाहा )
भोपाल ,ग्वालियर | 28 नवम्बर 2025कायाकल्प योजना के तहत ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण को नई गति मिलने जा रही है। शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने गुढ़ा चक्की जनहित स्कूल से डांग वाले बाबा मार्ग तक बनने वाली 1.45 करोड़ रुपये लागत की डामरीकरण सड़क निर्माण परियोजना का भूमि पूजन किया।

मंत्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। सड़क निर्माण से स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों को सुगम आवागमन मिलेगा।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री राजू पलैया, मंडल अध्यक्ष अमर कुटे, पार्षद पति सोनू कुशवाह, बीएलए रंजीत सुर्वे, पूर्व जिला मंत्री सुशीला कुशवाह, जनमेद चौरसिया, शुभम चौधरी, ममता आर्य, गीता भदौरिया, शकुंतला तोमर, सुनीता किरार, दिनेश तोमर, रवि भदौरिया, जगमोहन चौरसिया, मनोज भार्गव, गौरव बाजपेयी, त्रिलोक राठौर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की स्वीकृति पर खुशी जताते हुए कहा कि वर्षों से लंबित मांग अब पूरी होने जा रही है। कार्यक्रम के दौरान मंत्रियों और अधिकारियों ने निर्माण कार्य को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण पूरा कराने का आश्वासन दिया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.