Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में दूसरी बार पंचायत प्रतिनिधियों एवं राज्यस्तरीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय कार्यशाला 24 से 26 नबम्बर 2025 तक भोपाल में


पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  प्रहलाद सिंह पटेल

भोपाल 23/11/2025  (दयाराम कुशवाहा ) 

भोपाल,कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) में आयोजित होगा कार्यक्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल करेंगे सभी जिला पंचायतों की समीक्षा और दिलाएंगे आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्य प्रदेश का संकल्प

आत्मनिर्भर पंचायत-समृद्ध मध्य प्रदेशः साइबर काइम से निपटने पंचायत को Meta और WhatsApp  देगी टिप्स

आत्मनिर्भर पंचायत-समृद्ध मध्य प्रदेशः Meta और WhatsApp एक्सपर्ट से साइबर सुरक्षा के टिप्स सीखेंगे पंचायतकर्मी

भोपाल। मध्यपदेश में दूसरी बार 600 से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों एवं राज्यस्तरीय पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित होने जा रही है. यह आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पहली बार पंचायत अधिकारियों कर्मचारियों को साइबर अपराधों से निपटने प्रदेश सरकार Meta और WhatsApp एक्सपर्ट से ट्रेनिंग दिलाने जा रही है.

आत्मनिर्भर पंचायत एवं समद्ध मध्यप्रदेश की संकल्प को साकार करने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में होने जा रही इस तीन दिवसीय (24, 25 एवं 26 नवम्बर) कार्यशाला में करीब 600 से अधिक जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं राज्यस्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित होंगे.

कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की विशिष्ट उपस्थिति में मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल करेंगे. इस आयोजन के दौरान मंत्री पटेल पंचायत विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों, प्रशिक्षण सत्रों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा होगी।

यह कार्यक्रम विभागीय कार्यप्रणाली को मजबूत करने, अधिकारियों-कर्मचारियों के कौशल उन्नयन तथा ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य बिंदुः

कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होंगे तथा विभिन्न तकनीकी एवं प्रशासनिक सत्रों में विभाग के अधिकारी, विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षक सहभागी होंगे।

सत्रों में MGSIRD के संकाय सदस्यों, SRLM के अधिकारियों, जिला अधिकारियों एवं संबंधित तकनीकी विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी।

प्रत्येक दिन विभागीय योजनाओं-विशेष रूप से मनरेगा, ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास, पंचायती राज प्रशासन और निगरानी प्रणालियों पर विस्तृत चर्चाएँ एवं तकनीकी प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रमों में विभाग की प्रगति, फील्ड स्तर की चुनौतियों, नई दिशानिर्देशों के क्रियान्वयन और तकनीकी उन्नयन को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

माननीय मंत्री जी द्वारा अधिकारियों से प्रत्यक्ष संवाद कर योजनाओं को बेहतर, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्यः

इन तीन दिवसीय कार्यक्रमों का उद्देश्य राज्य में ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग के कार्यों को अधिक प्रभावी और जन-केंद्रित बनाना है। यह पहल विभागीय समन्वय को मजबूत करेगी तथा फील्ड स्तर पर कार्यरत टीमों को अद्यतन तकनीकी एवं प्रबंधन कौशल उपलब्ध कराएगी।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.