Type Here to Get Search Results !

संवेदनशील इलाक़ों में शाम को पैदल पेट्रोलिंग बढ़ाएं, विजिबिलिटी बढ़ेगी तो अपराधों पर काबू मिलेगा : पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र



भोपाल 23/11/2025  (दयाराम कुशवाहा ) भोपाल,शहर में शांति, सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने शुक्रवार दोपहर सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की अहम समीक्षा बैठक ली। बैठक में एडिशनल कमिश्नर अवधेश गोस्वामी, एडिशनल कमिश्नर मोनिका शुक्ला, सभी डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान चारों जोन का थाना-वार अपराध ग्राफ, पेंडिंग केस, महिला संबंधी अपराध, सीएम हेल्पलाइन शिकायतें, वारंट तामीली, निगरानी/गुंडा फाइल, आबकारी व जुआ एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की गई।

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के उत्कृष्ट निवारण के लिए थाना खजूरी सड़क, मंगलवारा, बैरागढ़ और अशोका गार्डन के थाना प्रभारियों की सराहना भी की गई।

---“गणना उपरांत शाम को सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग करें” — पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्त मिश्र ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—

संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शाम के समय नियमित पैदल पेट्रोलिंग की जाए।

विजिबिलिटी बढ़ाई जाए ताकि असामाजिक तत्वों में डर तथा आमजन में विश्वास बना रहे।

थाना प्रभारी अपने मोबाइल हमेशा चालू रखें। सभी बीट में ACP, थाना प्रभारी, बीट प्रभारी और थाने के शासकीय नंबर सार्वजनिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित कराएं।

--नशे के खिलाफ अभियान तेज, ऑपरेशन मुस्कान पर फोकसस्कूल, कॉलेज, कोचिंग और सार्वजनिक स्थलों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

इसी तरह ऑपरेशन मुस्कान के तहत बस्तियों और स्कूलों में महिलाओं-बालिकाओं से संवाद कर उन्हें सुरक्षा उपायों और पुलिस के आपातकालीन नंबरों की जानकारी देने को कहा गया।

--मॉडिफाइड साइलेंसर पर सख्ती, एक सप्ताह विशेष अभियान अगले सात दिनों तक शहर में—तेज आवाज वाली बाइक मॉडिफाइड साइलेंसर वाहन मॉडिफाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

वाहन चोरी रोकने पैदल पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ेगी 

जहां वाहन चोरी और नकबजनी ज्यादा हो रही है, वहां—पैदल पेट्रोलिंग बढ़ाने संदिग्धों से पूछताछ

हिस्ट्रीशीटर, गुंडा-बदमाशों को सप्ताह में एक बार थाने बुलाकर पूछताछ आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए गए। फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ और पेंडिंग अपराधों के निराकरण को भी प्राथमिकता देने को कहा गया।

बैंक, ATM और मॉल में सुरक्षा जांच अनिवार्य

पुलिस आयुक्त ने कहा कि—

शहर के सभी बैंक व ATM की नियमित चेकिंग की जाए।

सुरक्षा गार्ड की तैनाती और कामकाज की जांच की जाए।

मॉल, कॉम्प्लेक्स, मार्केट क्षेत्रों में चेकिंग बढ़ाई जाए।

व्यापारियों को CCTV कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।

यह निर्देश शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधों पर तत्काल नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.