भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात, फसल बीमा योजना में बड़े बदलावों की मिली जानकारी
November 22, 2025
0
नर्मदापुरम 23/11/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित आवास पर नर्मदापुरम, नरसिंहपुर सांसद चौधरी दर्शन सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किए जा रहे महत्वपूर्ण बदलावों की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को होने वाले नुकसान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को और व्यापक बनाया जा रहा है। अब तक योजना में दो प्रकार के नुकसान शामिल नहीं थे—
1. जंगली जानवरों से फसलों का नुकसान
2. अतिवृष्टि से उत्पन्न बाढ़ या लंबे समय तक जलभराव से फसल का नुकसान
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की लंबे समय से उठाई जा रही इन दोनों प्रमुख चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए योजना में संशोधन करने का निर्णय लिया है। अब जंगली जानवरों द्वारा फसल नष्ट होना और अतिवृष्टि से बाढ़ या जलभराव के कारण होने वाला नुकसान भी बीमा कवरेज में शामिल किया जा रहा है।
कृषि मंत्री के अनुसार यह बदलाव किसानों को बड़ी राहत देंगे और प्राकृतिक व आकस्मिक परिस्थितियों में उनकी आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करेंगे। किसानों को उम्मीद है कि नए प्रावधानों से फसल नुकसान का दायरा अधिक व्यापक होगा और दावों के निपटान में भी आसानी आएगी।
सरकार का मानना है कि यह निर्णय किसानों के हितों की रक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
