![]() |
| SDOP पूजा पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मियों को रीवा और नरसिंहपुर जेल में किया गया शिफ्ट |
न्यायालय ने 12 नवंबर तक बढ़ाई रिमांड, जांच एजेंसियां सक्रिय
जिला सिवनी 01/11/2025 (गोपाल कुमार कुशवाहा
) जिला सिवनी,मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बहुचर्चित हवाला कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। आरोपी बनाई गई SDOP (डीएसपी) पूजा पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सुरक्षा कारणों से सिवनी जेल से अन्य जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूजा पांडे को रीवा सेंट्रल जेल जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को नरसिंहपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है। यह फैसला जेल मुख्यालय और गृह विभाग के निर्देश पर लिया गया है।
न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों की रिमांड अवधि 12 नवंबर 2025 तक बढ़ाने का आदेश दिया है।
क्या है पूरा मामला
सिवनी में सामने आए इस हवाला प्रकरण में लाखों रुपये के अवैध लेन-देन और संरक्षण के आरोप लगे थे। जांच में यह बात सामने आई कि पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी-कर्मचारियों पर हवाला कारोबारियों से आर्थिक लाभ लेने और रकम की आवाजाही में सहयोग करने का संदेह है।
मामला उजागर होते ही शासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
डीजी जेल का बड़ा निर्णय
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जेल डीजी ने आदेश जारी किया कि सभी आरोपियों को अलग-अलग जेलों में रखा जाए ताकि न तो जांच प्रभावित हो और न ही सुरक्षा पर कोई खतरा हो।
कड़ी सुरक्षा में हुआ ट्रांसफर
सूत्रों के मुताबिक, पूजा पांडे और अन्य पुलिसकर्मियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस एस्कॉर्ट के साथ रवाना किया गया।
रास्ते में किसी भी प्रकार की जानकारी लीक न हो, इसके लिए विशेष टीम गठित की गई थी।
यह पूरा मामला सिवनी सहित पूरे मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में भूकंप लाने वाला मामला बन चुका है। आमजन अब पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
